Tips To Manage child Aggression: आजकल अधिकतर पैरेंट्स को बच्चों में चिड़चिड़पेन, बात नहीं मानने (Aggression in Kids), पढ़ाई में ध्यान नहीं (Child problems) देने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अभिभावकों को समझ में नहीं आता है कि इन समस्याओं का हल कैसे निकाला जाए. इस समस्या के कारण आए दिन घर का माहौल बिगड़ने लगता है. कभी कभी पैरेंट परेशान होकर बच्चों को सजा (Punishment) देने लगते हैं जिससे बात और बिगड़ने लगती है. आप भी अगर इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ये उपाय आपके लिए है. एस्ट्रोलॉजिस्ट एकता देसाई (Astrologer Ekta Desai) ने इंस्टग्राम पर बच्चों में बढ़ते चिड़चिड़ेपन, बात नहीं मानने, पढ़ाई में ध्यान नहीं देने, खाना नहीं खाने जैसी समस्याओं के समाधान के लिए रामबाण उपाय (Tips for managing child Aggression) बताया है.
- किडनी की पथरी होने पर क्या खाना चाहिए और क्या परहेज करना चाहिए?
- नॉरफ्लॉक्स 400एमजी 10 टैबलेट्स की स्ट्रिप: इस्तेमाल, साइड इफेक्ट, कीमत और खुराक | फार्मईज़ी
- पेट के अल्सर में क्या खाएं, क्या न खाएं और परहेज – Diet chart for stomach ulcer in Hindi
- बंद नाक का कारण, लक्षण और इलाज | Nose block in Hindi
- মুখে ব্রণ হলে কি মাখা উচিত? জেনে রাখুন ব্রণ দূর করার উপায়!
नहीं बन रहा है कोई काम तो फेस रीडर एक्सपर्ट का बताया यह उपाय कर लें, हर बाधा हो जाएगी दूर
क्या चाहिए
Bạn đang xem: बच्चा जिद्दी है और पढ़ाई पर नहीं देता ध्यान तो Astrologer Expert का बताया यह उपाय कर लें, फिर खुद पढ़ने लगेगा
इस उपाय को करने के लिए दो पीली कौड़ी, तीन गोमती चक्र और एक काले धागे की जरूरत होगी.
ऐसे करें उपाय
दो पीली कौड़ी, तीन गोमती चक्र और एक काले धागे को एक पैकेट में रखें, शुक्रवार की रात दो पीली कौड़ी, तीन गोमती चक्र और एक काले के पैकेट को बच्चे के बिस्तर पर उसके तकिए के नीचे रख दें. तय करें कि बच्चा शुक्रवार की रात उसी तकिए पर सिर रखकर सोएं. शनिवार की सुबह पैकेट का बच्चे के सिर पर सात बार क्लॉकवाइस घुमाएं और बगैर किसी को बताए स्नान व पूजावाठ करके शनि मंदिर में रख दें.
Xem thêm : ओवेरियन सिस्ट के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज : Symptoms, Causes and Home Remedies for Ovarian Cyst
ये भी है जरूरी
इस उपाय के साथ साथ बच्चों में चिड़चिड़ापन और गुस्सा की भावना बढ़ने से रोकने के लिए कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है. किसी बात पर बच्चे से नराजगी होने पर बहुत ज्यादा चीखने चिल्लाने से बचें. फिजिकल पनिशमेंट से बात और बिगड़ सकती है. बच्चों की हर बात में मीन मेख निकालने से बचें. बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम गुजारने पर ध्यान दें. कई बार बच्चे सिर्फ पैंरेट की तवज्जों के लिए नाराजगी और गुस्से की भावना व्यक्त करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
9 साल के सेवा के बाद CISF से रिटायर हुए 3 डॉग्स
Nguồn: https://collagenmidi.com
Danh mục: चिकित्सा
This post was last modified on November 18, 2024 12:49 pm