सपने में शेर से बचना , sapne mein sher se bachna शेर को बड़ी बिल्ली के रूप में जाना जाता है । कहते है की शेर जब वृद्ध होता है तो वह अपने शरीर को मार देता है यानि आत्महत्या कर लेता है । मगर दोस्तो वर्तमान में अगर शेर की बात करे तो धरती पर इनकी सख्या काफी कम है । मगर भारत, ऐशिया जैसे कुछ स्थानो पर आज भी शेर कोदेखा जाता है । जिसका मतलब यह होता है की शेर आज भी पृथ्वी पर पाए जाते है मगर अभी ये विलुप्त होने के करीब आ रहे है ।
- Dream Meaning: सपने में सिक्के और नोट देखने का क्या होता है मतलब? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
- इन सपनों से करियर में सफलता हासिल करने की है मान्यता, जानिये क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
- मृत्यु के 6 महीने पहले मिलने लगते हैं ये तीन संकेत, कभी सपने में… तो कभी सामने होती हैं ये घटनाएं
- ये 20 प्रकार के सपने बताते हैं कि आपके घर जल्द आने वाला है पैसा
- औरंगाबाद:पुलिस पर हमला करने व गाड़ी जलाने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
एक शेर काफी ताक्तवर होता है जिसके कारण से अगर साधारण सपनो में शेर को देखा जाता है तो ताक्तवर होने का सकेंत देता है ।
Bạn đang xem: सपने में शेर से बचना escaping from lion in dream
मगर जब आप शेर से बचने का प्रयास करते है तो इसका मतलब ऐसानही होता है । बल्की इसका मतलब कुछ अलग तरह का होता है । इसके अलावा बहुत से लोग जानना चाहते है की शेर से बचने का सपना कितना शुभ या अशुभ होता है । तो आइए जानते है –
सपने में शेर से बचना sapne mein sher se bachna
मानव शेर का दुश्मन होता है और ऐसा हम इस कारण से कह रहे है क्योकी मानव प्राचीन समय से ही शेर का अंत करताआ रहा है और यही कारण है की आज शेर की सख्या कम है ।
हालाकी शेर भी कम नही होते है क्योकी वे मांसाहारी होते हे जिसके कारण से मानव को देखते ही उन पर हमला कर देते है । और फिर मानव अपने प्राण बचाने के लिए शेर से बचने का प्रयास करता है । इसके लिए शेर से दूर भाग सकते है और शेर का सामना भी कर सकतेहै ।
मगर जब कोई व्यक्ति अपने ही सपने में शेर से बचने का प्रयास करता है तो इस तरह का सपना शुभ माना जाता है । क्योकी यह सपना जीवन की समस्याओ का दूर होने का इशारा करता है ।
क्योकी असल जीवन में शेर से बचपाना आसान नही होता है मगर जो भी शेर से बच जाते है उनके लिए अच्छा होता है । औरयही कारण होता है की सपने में शेर से बचने का मतलब अच्छा होता है । अगर आप शेर से बच रहे है तो आप असल जीवन में मुसीबतो से बच रहे है । और यह अच्छा होता है ।
हालाकी यह नही है की आप सपने में शेर से बच रहे है तो इसका एक ही मतलब होगा । बल्की इस सपने के अनेक तरह के मतलब हो सकते है । तो आइए जानते है विभिन्न तरह के मतलबो के बारे में –
>>>सपने में शेर से बचने के अनेक तरह के मतलब
1. परेशानियो का जीवन से दूर होना
दोस्तो जब कोई व्यक्ति सपने में शेर से बचजाता है । तो इस तरह का सपना अच्छा होता है । क्योकी आपको मालूम है की असल जीवन में लोगो का शेर से बचना लगभग नामुमकिन है । क्योकी शेर से मानव का जीवित रहना आसान नही है । शेर मानव को पल भर में मार देता है ।
ऐसे में जब आप शेर से सपने में बच जाते है तो इसका मतलब होता है की आप असल जीवन की मुसीबतोसे बचने वाले हो । यानि आपके जीवन में जो समस्याए और मुसीबत थी वे आपके जीवन से दूर होने वाली है । अत: यह सपना आपके लिए अच्छा सकेंत देता है ।
2.बीमारी का दूर होना
सपने में शेर को हमेशा मुसीबत का कारण माना जाता है जब शेर मानव के पास होता है । मगर शेर का होना ताक्तवरता का भी प्रतिक होता है । और अगर आप सपने में शेर को से बचने का प्रयास करते हो उससे दूर भागते हो तो इस तरह का सपना आपकी बीमारी की और सकेंत कर सकता है ।
यानि सपना एक सकेंतदेता है की आप काफी समय से बीमार थे और आपकी यह बीमारी आपसे दूर होने वाली है । हम इसे इस तरह से भी कह सकते है की यह मतलब एक बीमार व्यक्ति पर अधिक निर्भर करता है ।
3.किमती वस्तु का दूर होना
एक सपनें मे शेर से बचने का मलतब यह भी होता है की आपके पास जो कुछ किमती है वह आपसे दूर हो सकता है ।
क्योकी आपको पता है की शेर काफी किमती होता है और जब आप शेर से दूर हो जाते हो तो आपके पास जो है वह भी तो दूर हो रहा है । और यही कारण है की किमती वस्तु का दूर होने कायह सपना अर्थ देता है ।
4.व्यापार में हानि
सपने में शेर से भागने का एक मतलब यह भी होता है की आप जिस भी तरह का व्यापार कर रहे हो उसमें आपको आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है ।
शायद कुछ ऐसा हो सकता है जिसका सामना आप नही पाओ और आपका व्यापार नुकसान में चला जाए और ऐसा अगर हो जाता है तोआपको व्यापार में हानि देखने को मिलेगी और सपना अशुभ माना जाएगा ।
5.खतरे से बचना
एक शेर से बचना या भागना किसी तरह के खतरे से बचने के बारे में भी बताता है । वैसे मानव के जीवन में खतरो के बारे में बात की जाए तो खतरे समय समय पर आते रहते है ।
Xem thêm : सपने में कुत्ते का काटना हो सकता है इस बड़ी घटना का संकेत, जानें मतलब
और ऐसे ही आपके जीवन में कोई खतरा आया होगा या फिर आने वाला है । मगर आप इस खतरे से बचने में सक्षम हो आप इस खतरे से बच जाओगे।
>>>सपने में अलग अलग तरह से शेर से बचने का एक अगल मतलब होता है –
जब आ सपने में एक शेर से बचते है तो यह जरूरी नही है की कोई दुसरा व्यक्तिउसी तरह से शेर से बच रहा हो । इसके अलावा जब कोई व्यापारी इस तरह का सपना देखता है और कोई बीमार व्यक्ति इस तरह का सपना देखता है तो इन सभी का अर्थ अलग अलग होता है ।
तो आइए जानते है की अलगअलग तरह से सपने में शेर से बचते हुए देखने का मतलब क्या होता है –
1. एक व्यापारी सपने में शेर से बचने के लिए भागता है
अगर आप सपने में देखते हो की एक शेर है । भले ही इस स्थिति में शेर आप पर हमला नही कर रहा हो । मगर फिर भी आप शेर से बचने के लिए भागते है तो इस तरह का सपना आपके लिए अच्छा नही बताया जाता है ।
क्योकी सपना परिस्थितियों के कारण से आपके घबराने कीओर सकेंत कर रहा है ।
जिसका मतलब यह हो सकता है की आप अपने व्यापार से जुड़ी किसी परिस्थितियो को देख कर काफी घबरा जाते हो और उसका सामना नही कर पा रहे हो । इस तरह की स्थिति में यह साफ नजर आ रहा है की आपका व्यापार में नुकसान जरूर होगा । क्योकी जब आप परिस्थिति का सामना करने में समक्ष नहीहो तो मतलब आपको हानि होगी ।
2. एक बेरोजगार व्यक्ति का सपने में शेर से बचना
अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति एक ऐसा सपना देखता है जिसमें उसे एक शेर नजर आता है जो की उसकी तरफ आ रहा है शायद वह हमला करने के इरादे से आ रहा होगा । या फिर आप पर हमला भी कर सकता है मगर आप उस शेर से बच जाते है तो इस तरह का सपना आपके लिए बुरा नही होता है ।
बल्की इस तरह का सपना बताता है की अभी आपके लिए यह समय काफी बुरा रहा था । जिसमे आपको अनेक कष्टो का सामना करना पड़ा होगा । आपको रोजगार से जुड़ी अनेक समस्याओ का सामना करना होगा ।
तो इस सपने का मतलब होगा की अब आपके साथ ऐसा नही होगा । आपकी सारी समस्या आपके जीवन से दूर हो जाएगी । औरआपको एक अच्छा रोजगार मिलने वाला है । यानि आप जीस तरह का रोजगार करना चाहते है वह आपको मिल सकता है । यह भी हो सकता है की आपकी कोई नई जॉब लग जाए । यानि आपको किसी न किसी तरह से रोजगार मिलेगा ।
3. एक महिला का सपने में शेर से बचना
अगर आप एक महिला हो जो की अपने सपने में शेर से बचते हुए देखती है तो इस तरह का सपना आपके लिए अच्छा होता है ।
दरसल इस तरह का सपना आपके जीवन में आने वाली खुशियो की और सकेंत करता है ।
हालाकी अभी तक आपका जीवन अनेक तरह की परेशानियो में बिता होगा । मगर आगे ऐसा नहीहोगा । बल्की आपके जीवन से परेशानिया दूर हो जाएगी । आपको किसी तरह का शुभ समाचार भी मिल सकता है ।
वही पर अगर आप किसी संतान के जन्म देने की इच्छा रखते है तो आपके लिए इस सपने का मतलब होगा की आपके गर्भ में जल्द ही एक संतान का प्रवेश होगा । और आप जल्द ही किसी संतान को जन्म देने वाले हो ।जो की आपके लिए काफी अधिक अच्छा होने वाला है । अत: आपको काफी खुश होना चाहिए । क्योकी एक महिला का यह इच्छा होती है की वह एक संतान को जन्म दे और आपकी यही इच्छा पूरी होगी । मतलब आपके लिए खुशी का समाचार है ।
4. सपने में शेर के हमले से चबना
वैसे तो मानव के लिए यह एक आम सपना होता है की उस पर शेर हमला कर रहा होता है । क्योकी इस तरह का सपना बहुत से लोगो के द्वारा देखा जाता है । मगर कुछ ही लोग ऐसे होते है जो देख पाते है की उन पर हो शेर हमला कर रहा होता है वे लोग उस शेर से बचने में सफल हो जाते है ।
अगर आपभी शेर से बच निकलते है तो इस तरह का सपना आपके लिए भी अच्छा होगा । क्योकी इस तरह का सपना आपके मुसीबत या खतरे से बचने की और सकेंत करता है । और किसी भी व्यक्तिके लिए खतरे से बचने का मतलब अच्छा होता है ।
5. सपने में पहाड़ी शेर से बचने के लिए भागना
जब आप सपने में दखते हो की एक शेर है जो की आपको मुख्य रूप से पहाड़ो में देखने को मिलता है । आपको यह भी नजर आता है की आप उस शेर से बचने का काफी प्रयास कर रहे हो और उससे बचने के लिए भाग रहे हो तो इस तरह का सपना आपके लिए अच्छा होगा ।
क्योकी इस तरह का सपना बताता है की आपके जीवन में कोई कठिन परिस्थिति आने वाली है और आप उसका सामना करने के लिए पुरी तरह से तैयार है । अगर आपके जीवन में कोई कठिनाई आती है तो आप बड़ी सरलता से उसका सामना करने में सक्षम हो ।
जिसके कारण से आपको डरने की बिल्कुल जरूरत नही है बल्की आपके जीवन में जिस भी तरह कीकठिनाई आती है तो आप उस कठिनाई से अपने आप को बचाने में सक्षम हो जाओगे । और यह अच्छा मतलब होता है ।
6. सपने में शेर से दूरभागना
Xem thêm : ख्वाब में छोटा बच्चा देखने की ताबीर/Khwab mein chota bacha dekhna
जब आप सपने में देखते हो की एक शेर है जो की आप पर हमला करने की कोशिश कर रहा है और आप उस शेर से अपना प्राण बचाने के लिए भाग रहे हो तो इस तरह का सपना अच्छा नही होगा ।
क्योकी इस तरह का सपना बताता है की आपकी अच्छाई के कारण से आपको कुछ ऐसा खोना पड़ सकता है जो की आपके लिएउपयोगी होगा । शायद वह धन हो सकता है । हालाकी इसका मतलब यह नही की आपका सारा धन खर्च हो जाएगा । बल्की आपके धन का कुछ हिस्सा ही खर्च होगा ।
इसके अलावा सपना यह भी बताता है की आपके पास काफी कुछ है । आप अपने पास कुछ ऐसा रखते हो जो की काफी महत्वपूर्ण माना जाता है । यानि आपके पास कुछ किमती चीजे है। यह हो सकता है की आप इन्हे अपने से दूर नही जाने देना चाहते हो मगर यह आपकी इच्छा पूरी नही होगी । क्योकी आपकी यह किमती वस्तु आपसे दूर होने वाली है ।
8. नौकरी करने वाला व्यक्ति सपने में शेर से भागता है
जब भी शेर मानव पर हमला करता है तो मानव को सबसे पहले यह नजर आता है की शेर से बचने केलिए भागने लग जाउ । मगर दोस्तो आपको यह पता होना चाहिए कीआपको शेर भागकर कही नही जाने देगा । बल्की कुछ ही समय में पकड़ कर मारसकता है । इस कारण से शेर से बचने काकोई अन्य तरीका देखना चाहिए ।
मगर जब आप सपने में ऐसा देखते हो की आप एक शेर से बचने के लिए भाग रहे हो तो इस तरह का सपना अच्छा नही माना जाता है । क्योकी इस तरह का सपना बताता है की आपके जीवन में बुरा समय आने वाला है । जिसमें आपको जॉब से जुड़ी किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
इसके अलावा यह भी हो सकता है की आप जीस परिवार के साथ रहते हो उसी परिवार में आपका रिश्ता खबरा हो जाए । यानि परिवार के लोगो के साथ रिश्ता सही नही रहेगा ।
आपको यह पता होना चाहिए की आप विशेषकर नोकरी कर रहे हो तो इसका मतलब यही होगा की आपकी नोकरी से जुड़ी किसी तरह की समस्या आपके जीवन में आनेवाली है । जिसका मतलब यह भी हो सकता है की जो लोग आपकी नोकरी के कारण से दुश्मन बने हुए है वे आपको किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते है । अत: नोकरी को बचाने के लिए अपने चारो और क्या हो रहा है इस बारे में ध्यान जरूर रखना चाहिए ।ताकी कोई दुसरा आपको नुकसान नही पहुंचा पाए ।
9. एक बीमार व्यक्ति सपने में शेर से बचता है
अगर कोई बीमार व्यक्ति इस तरह का सपना देखता है जिसमें वह शेर से अपने प्राण बचाने में सफल हो जाता है तो इस तरह का सपना उसकेजीवन के लिए अच्छा होता है ।
क्योकीआपको पता है की आप शेर से कब बचते है । आप शेर से तभी बचते है जब शेर आप पर हमला कर रहा होता है । तो शेर का हमला करने का मतलब जीवन में एक बड़ी मुसीबत का होना होता है । मगर जब आप उससे बच जाते है तो इसका मतलब होताहै की आपके जीवन से यह बड़ी मुसीबत दूर हो गई है ।
और यही सपना एक बीमारी व्यक्ति के लिएऐसा अर्थ देता है । जिसका मतलब यह होता है की आपके जीवन में एक बड़ी मुसीबत थी । मगर आप उससे बच गए है । शायद यह जो मुसीबत है वह आपकी बीमारी हो सकती है और इस कारण से आप इस बीमारी से दूर हो जाएगे । यानि आपकी बीमारी आपके जीवन से दूर हो जाएगी ।
अत यह सपना आपके लिए अच्छा है ।
इस तरह से दोस्तो आप निम्न तरह से सपने में शेर से बचने के लिए भाग सकते है । इस कारण से आपको यह पता होना चाहिए की सभी का एक विशेष अर्थ होता है । और यही कारण है की आपको अपने सपने के अनुसार अर्थ को देखना चाहिए ।
सपने में शेर से बचना escaping from lion in dream
सपने में काली मछली देखने के 17 मतलब sapne mein kali machli dekhna
सपने में बड़ा चूहा देखने के 18 मतलब sapne mein bada chuha dekhna
सपने में सफेद खरगोश देखने के 17 मतलब sapne me safed khargosh dekhna
सपने में काली सूअर देखने के 19 मतलब sapne mein kala suar dekhna
सपने में सफेद भेड़ देखने के 13 मतलब sapne me safed bhed dekhna
एक सपने में सफेद भेड़िया देखने के 23 अर्थ sapne me bhediya dekhna
Nguồn: https://collagenmidi.com
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग
This post was last modified on November 14, 2024 9:56 pm