ओमेगा-3 फैटी एसिड
अस्थमा के मरीजों को अपनी डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव होता है। आपको बता दें कि अस्थमा एक तरह का क्रॉनिक इंफ्लेमेटरी एयरवेज डिजीज है। वहीं, अगर आप ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करते हैं, तो इससे एयरवेट की सूजन को दूर करने में मदद मिलती है। ओमेगा-3 फैटी के लिए आप मछली, अलसी, चिया सीड्स और अखरोट का सेवन कर सकते हैं।
- कौन सा तिल-मस्सा सौभाग्यशाली, कौन सा लाएगा खतरनाक बीमारी, समझें संकेत
- लूज मोशन को तुरंत कैसे रोकें? देखें, लूज मोशन के घरेलू उपाय
- कब्ज होने पर दूध पीना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इस बारे में
- फैटी लिवर में अंडा खाना चाहिए या नहीं, Fatty Liver में अंडे कैसे खाएं?
- बच्चा जिद्दी है और पढ़ाई पर नहीं देता ध्यान तो Astrologer Expert का बताया यह उपाय कर लें, फिर खुद पढ़ने लगेगा
इसे भी पढ़ें: Asthma Diet Plan: अस्थमा रोगी अपनी डाइट में बदलाव कर कम सकते हैं बीमारी का जोखिम, जानें क्या खाएं और क्या नहीं
Bạn đang xem: Diet For Asthma: अस्थमा के मरीज हैं, तो एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या नहीं?
विटामिन डी
अस्थमा के रोगियों को विटामिन-डी का सेवन भी जरूर करना चाहिए। इससे सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसकी आपूर्ति के लिए आप फोर्टिफाइड डेयरी प्रोडक्ट, अंडे का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, विटामिन-डी की कमी के लिए जरूरी है कि आप सूरज की रोशनी के संपर्क में समय बिताएं।
मैग्नीशियम
मैग्नीशियम सबके शरीर के लिए जरूरी तत्व है। इससे ब्रोन्कियल ट्यूब के आसपास की मांसपेशियों को आराम देने में मदद मिलती है। मैग्नीशियम के अच्छे सोर्स के लिए अएप नट्स, सीड्स, साबुत अनाज और पत्तेदार साग डाइट में शामिल करें।
इसे भी पढ़ें: अस्थमा के मरीजों के लिए खास डाइट प्लान, जो बीमारी से उबरने में करेगा उनकी मदद
प्लांट बेस्ड प्रोटीन
Xem thêm : पेट में इंफेक्शन होने पर क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, जान लीजिए ये जरूरी बातें
फलियां (बीन्स, दाल), टोफू और क्विनोआ प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं, जिनमें लाल मांस की तरह सूजन पैदा करने की क्षमता नहीं होती। अस्थमा के रोगियों को इसे अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।
अस्थमा के रोगी क्या न खाएं- Asthma Ke Rogi Ko Kya Nahin Khana Chahiye
- अस्थमा के रोगियों को सल्फाइट्स, जैसे रिफाइंड फूड आइटम्स और ड्राई फ्रूट्स नहीं खाने चाहिए। इससे अस्थमा के लक्षण ट्रिगर हो सकते हैं।
- अस्थमा के मरीजों को ट्रांस और सैच्युरेटेड फैट का सेवन भी नहीं करना चाहिए। यहां तक कि उनके लिए ऑयली फूड भी अच्छा विकल्प नहीं होता है। इससे बॉडी की सूजन बढ़ सकती है।
- कुछ अस्थमा के मरीजों के लिए डेयरी प्रोडक्ट अनहेल्दी होते हैं, क्योंकि यह उनकी बॉडी को सूट नहीं करते हैं।
- हाई सोडियम फूड्स से भी अस्थमा के मरीजों को दूर रहना चाहिए। इसके सेवन से कुछ लोगों के लिए अस्थमा के लक्षणों बिगड़ सकते हैं।
All Image Credit: Freepik
Nguồn: https://collagenmidi.com
Danh mục: चिकित्सा