Sapne me mare hue vyakti ko dekhna | मरे हुए इंसान से बात करना sapne me | मरे हुए इंसान को देखना | sapne me mrit vyakti ko dekhna
sapne mein mare hue vyakti ko dekhna – नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करेंगे सपनो से जुडी हुई चीजों के बारे में और यदि आपके सपनो का फल अशुभ होता है तो किस प्रकार हम उससे बच सकते है। हो सकता है की इंटरनेट पर दूसरी वेबसाइट की जानकारी इससे अलग हो लेकिन हम आपको बता दे की यह जानकारी स्वप्न शास्त्र से ली गयी है और यह शत प्रतिशत सही है। यह लेख बहुत लम्बा है और यदि आप पूरा लेख नहीं पढ़ना चाहते तो नीचे दी गयी सूची से अपने विषय पर जा सकते है।
- सपने में सांप काटना और दिखना शुभ है या अशुभ? मतलब जानके हो जाओगे हैरान
- सपने में पीला नींबू देखना का क्या मतलब होता है? Sapne mein pila nimbu dekhne ka kya matlab hota hai . Garbhvati mahila ko sapne mein nimbu dekhna
- सपने में दिखाई देते हैं नोट, समझ जाएं होने वाले हैं ये बदलाव, मिलेंगे शुभ-अशुभ परिणाम
- Swapna Shastra in Hindi: सपने में इन 5 तरह से गाय देखने का ये है मतलब, जानें शुभ और अशुभ
- स्वप्न शास्त्र : सपने में बहुत तेज बहता हुआ पानी देखना कैसा होता हैं जाने
Buy Jai Shree Ram Oversize Tshirt Online
Bạn đang xem: मरे हुए लोग यदि सपने में दिखे तो देते है ये 7 संकेत
सपने में मृत व्यक्ति से बात करना – sapne me mrit vyakti se baat karnaसपने में मरे हुए आदमी को जिंदा देखनामृत रिश्तेदारों आप से बात करने का सपना देखनाsapne me purvaj se baat karna सपने में मृत पिता को देखना या सपने में मृत पिता से बात करते हुए देखना या सपने में मरे हुए पिता को देखना सपने में मृत माँ को देखना या सपने में मृत माँ से बात करना
व्यक्ति दिन के कामो से थक हार कर रात के समय जब सोता है तो उस समय में हमारे जिंदगी से जुडी बहुत सी यादे आप कह लो या फिर घटनाये ये सभी हमारे सपने घूमती है. हैरान करने वाली बात तो यह है की रात के समय सोने के बाद यदि कोई अन्य व्यक्ति हमारे पास रखी वस्तु को कोई अन्य व्यक्ति उठा कर ले जाए तो हमें मालुम नहीं पड़ता |
Buy Mahadev Silver Pendants Online
sapne me mare hue logo ko dekhna | मरे हुए इंसान को जिंदा देखना सपने में | sapne me mara hua aadmi dekhna
sapne mai mare hue logo ko dekhna – परन्तु सपने में हमें एक दूसरी दुनिया का आभास होने लगता है जो हमे याद रह जाती है. कुछ सपने को देखकर तो हम खुश होते परन्तु कुछ ऐसे भी सपने होते है जिन्हे देखकर हम डर जाते है और हमारी नींद खुल जाती है. परन्तु क्या कभी आपके दिमाग यह प्रसन्न आया है की आखिर आपको यह सपना क्यों दिखाई दिया और क्या सच्चाई छुपी है इस सपने के पीछे.
चलिए सबसे पहले जानते है शास्त्रों में इसका क्या प्रमाण है की सपने सच में हमे संकेत देते है या नहीं – रामायण में जब हनुमान जी ने लंका दहन किया था उससे ठीक पहले त्रिजटा को सपने में यह दिखाई दे गया था की एक वानर लंका के ऊपर उड़ रहा है और पूरी लंका जल रही है।
दरअसल दोस्तों शास्त्रों के मुताबिक़ आपके हर एक सपने की पीछे एक गहरा अर्थ छुपा है. सपनो के ऊपर तो एक पूरा शास्त्र है जिसे स्वप्न शास्त्र के नाम से जाना जाता है. परन्तु आज हम बात करेंगे की जब कोई सपने में मरे हुए व्यक्ति आये ( sapne me mare hue log dekhna )तो आखिर उसका क्या मतलब है. कितने बार हम सब ने ऐसा सपना जरूर देखा होगा जिसमे हमारे ही कोई मृत रिश्तेदार, दोस्त या कोई बहुत ही ख़ास हमारे सपने में आया हो. आखिर वह क्या कहना चाहते थे हमसे. तो चलिए दोस्तों आइये शुरू करते है.
दरअसल दोस्तों यह जानकारी उन व्यक्तियों के लिए है जिन्हे अधिकतर सपने में मरे हुए व्यक्ति आते है या ऐसा कोई व्यक्ति जिसका कोई ख़ास व्यक्ति का देहांत हो गया हो और वह इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहा हो. अगर घर के किसी सदस्य की आयु पूर्ति के बाद वह व्यक्ति स्वर्गवासी हो गया हो तो ऐसे में घर के अन्य सदस्य बहुत जल्दी इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाते है.
Sapne me pita ko dekhna – सपने में मृत पिता को देखना | मरे हुए इंसान को दोबारा मरते देखना | मरे हुए इंसान को जिंदा देखना सपने में
सपने में मरे हुए पिता को देखना या सपने में मृत पिता से बात करना या सपने में मृत पिता को रोते हुए देखना – इन सबका मतलब अलग अलग बताया गया है यानि की कुछ स्वप्न शुभ होते है और कुछ अशुभ होते है। चलिए विस्तार से जानते है –
सपने में मृत पिता को देखना – Sapne me mrit pita ko dekhna : यदि आप सपने में मरे हुए पिता को दूर या पास में देखते है और वो एक दम चुपचाप खड़े है तो इसका मतलब ये हो सकता है की उनकी इच्छा अधूरी रह गयी हो या फिर मृत्यु के बाद कोई ऐसी रीती रिवाज़ हो जो आपने अच्छे से नहीं की हो। यदि बार बार आपको यह सपना दिखाई देता है तो यह नकारात्मक है और इसका उपाय आपको जरूर करना चाहिए।
Xem thêm : सपने में गाय देखना: माता का आशीर्वाद या कोई संकेत? स्वप्न शास्त्र और मनोविज्ञान का नजरिया
सपने में मृत पिता को रोते हुए देखना – Sapne me pita ko rote hue dekhna : यदि सपने में मरे हुए पिता को आप अपने पास रोते हुए देखते है तो इसका मतलब यह है की आप कुछ गलत काम कर रहे है और आपके पिता आपसे नाराज है। यह सपना अशुभता की और संकेत करता है और आपके जीवन में कई परेशानी आ सकती है।
सपने में पिता को बार बार देखना – sapne me pita ko baar baar dekhna : यदि आप सपने में मृत पिता को बार बार देखते है तो यह सपना सकरात्मक है और आपके पिता आपका मार्गदर्शन कर रहे है। इसका मतलब यह भी है की आपके जीवन में शुभ संकेत आने वाले है।
सपने में मृत पिता को बीमार देखना – यदि सपने में मृत पिता को बीमार देखते है तो इसका मतलब यह है की आपके घर में बीमारी आने वाली है और घर के सदस्य बीमार हो सकते है और आपके पिता पहले से ही आपको सुझाव देते है ताकि आप सावधान हो जाये।
सपने में मृत पिता से पैसे मिलना – sapne me mrit pita se paise milna : यदि सपने में मृत पिता अपने बच्चो या घर में किसी को कुछ सामान देते हुए दिखाई देते है तो यह सपना शुभ माना गया है और इसका मतलब यह है की घर में बहुत जल्दी कुछ अच्छी चीज होने वाली है। वही इसके विपरीत यदि मृत व्यक्ति सामान लेते हुए दिखाई दे तो यह अपशगुन माना गया है।
सपने में मृत पिता को ज़िंदा देखना – sapne me mrit pita ko zinda dekhna : यदि आप सपने में मृत पिता को ज़िंदा देखते है तो इसका मतलब ये है की आपके पिता यह चाहते है की जीवन में आप एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करे जो आपको जीवन में पिता की तरह मार्ग दर्शन कर सके।
Sapne me mrit maa ko dekhna – सपने में मरी हुई माँ को देखना | मरे हुए व्यक्ति को जिंदा देखना | सपने में स्वर्गीय माँ को देखना | सपने में मृत पिता को देखना
जिस तरीके से सपने में मृत पिता को देखने के अलग अलग संकेत होते है उसी प्रकार सपने में मृत माँ को देखने के संकेत भी सुबह और अशुभ हो सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है –
सपने में माँ को चुपचाप बैठे हुए देखना – इसका मतलब यह है की स्वर्गवास होने से पहले उनकी कोई प्रबल इच्छा थी हो अभी तक पूरी नहीं हुई है और वो आपके माध्यम से वो पूरा करवाना चाहती है।
सपने में माँ को गुस्से में देखना – आप सब जानते है की माँ तो आखिर माँ होती है और स्वर्गवास होने के बावजूद भी हमारे पूर्वजो का लगाव हमसे बना रहता है। सपने में मृत माँ यदि गुस्से में दिखाई दे तो यह एक संकेत है जिसमे वो आपको ये बताना चाहती है की आप कुछ ऐसे काम में लगे हुए है जो आपके लिए सही नहीं है और आपको जीवन में परेशानी आ सकती है। या फिर अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है तो आपके लिए उपयुक्त नहीं है।
सपने में मरी हुई माँ को हस्ते हुए देखना – यदि किसी बीमारी के बाद माँ का देहांत हुआ हो और सपने आपको वह स्वस्थ दिखाई दे तो यह संकेत होता है की उनका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है. और इस स्वप्न के माध्यम से वह आपको यही संकेत देते है की अब आप उनके बारे में सोचकर स्वयं को तकलीफ ना दे. स्वपन शास्त्र में ऐसे सपने को आश्वासन स्वप्न का नाम दिया गया है. ऐसा स्वप्न देखने के बात आपको प्रसन्न होने चाहिए की हमारे पूर्वज का जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है तथा अब वह खुश है.
यदि आपको सपने में बार बार माँ दिखाई देती है तो इससे आपका मन काफी विचलित होता है और जीवन में काफी परेशानी आ सकती है इसके लिए आपको भगवान् शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे अशुभ सपनो का प्रभाव काम हो जायेगा। इसके लिए आप घर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा भी कर सकते है।
अगर वही किसी स्वस्थ सदस्य की मृत्यु हुई हो और सपने में वह आपको बीमार दिखाई दे तो यह संकेत दर्शाता की वह आपसे अपनी कोई इच्छा व्यक्त करना चाहते है. और उसे आपको समझने का प्रयास भी करना चाहिए. या फिर इसे ऐसा समझिये की स्वर्गवास होने पहले ही उनकी कोई प्रबल इच्छा थी जिसे वह पूरा करने चाहते थे. किन्तु कर नहीं पाए. तो यदि आपको उस इच्छा का पता हो तो उसे अवश्य ही पूरा करे. इससे स्वर्गवासी व्यक्ति की आत्म को शांति प्राप्त होती है साथ ही आपके भी परिवार में सुख सम्पति कई गुना बढ़ जाती है. वही अगर आपको पता होने के बावजूद आप वह इच्छा पूर्ण नहीं करते तो आप संकट में पड़ सकते है.
Xem thêm : श्रावण मास में कनखजूरा दिखना शुभ या अशुभ? जीवित-मृत का है अलग महत्व, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
यदि कोई जीवित व्यक्ति सपने में मृत दिखाई दे तो हम घबरा जाते है. जबकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई जीवित व्यक्ति सपने में मृत दिखाई तो यह संकेत है की व्यक्ति की आयु में और अधिक वृद्धि हो गई है. जी हा दोस्तों ऐसा सपने लम्बी आयु के सूचक होते है. और इस सपने को बुरा सपना नहीं मन्ना चाहिए.
sapne me purvaj ko dekhna | sapne me mare hue ko jinda dekhna | sapne mein mare hue logon ko dekhna
कई बार आपने देखा होगा की हमार स्वर्गवासी परिजन सपने में दीखते तो है परन्तु कुछ बोलते नहीं है तथा इस स्वप्न को हम समझ नहीं पाते है . किन्तु यहां में आपको बता दू की स्वप्न शाश्त्र के अनुसार यदि मृत परिजन हमारे स्वप्न में आये और कुछ बोले ना , तो ऐसे स्वप्न के बारे में बताया गया है की हमारे मृत परिजन हमारे जीवन में चाल रही गतिविधियों से हमे आगज करने का प्रयास कर रहे है. अर्थात या तो हम कोई गलत कार्य करने जा रहे है या फिर गलत कार्य करने की सोच रहे है.
sapne me aashirwad lena | मरे हुए इंसान से बात करना | sapne me mrit vyakti ko dekhna
स्वप्न शास्त्र में यह भी एक और स्थिति को दर्शाया गया है . यदि सपने में आकर वह हम आशीर्वाद दे परन्तु कुछ बोले ना तो यह संकेत है की आप जो कार्य कर रहे है या करने वाले है उसमे आपको शत प्रतिशत सफलता मिलने वाली है.
Also Read: गलती से भी न लगायें घर में पितरों या पूर्वजों की ऐसी फोटो वरना भुगत सकते हैं भारी नुकसान
यदि सपने में मृत व्यक्ति आपको उदास दिखाई दे या आपको आभास हो की वह हमारे द्वारा किये गए कार्यो से प्रसन्न नहीं हो रहे तो ऐसे कार्यो को आप तुरंत छोड़ दे. क्योकि यह आपके लिए अशुभ परिणाम खड़े कर सकता है. सपनो के ही माध्यम से हमारे पूर्वज हमे पहले ही आगाह तो कर देते है परन्तु हम उनको समझ ना पाने के कारण अनेक गलतिया कर बैठते है.
कई बार हमे ऐसे भी सपने दिखाई देते है जिसमे मृत परिजन हमारे सपने में आकर हमसे कुछ वस्तुओ की मांग करते है. किन्तु मुख से कुछ नहीं बोलते . जैसे सपने में हमे आभास हो की वे निर्वस्त्र दिखाई दे रहे है पेरो में जूते या चप्पल नहीं दिखाई दे रहे है या फिर वह भूखे है यदि ये आभास हो तो यह भी एक संकेत है की जो चीज़े नहीं दिखाई दे रही है या फिर उन्हें भूख लगी है इन चीज़ो को आप उस मृत के नाम से या तो ब्राह्माण को दान करे या फिर किसी मंदिर में जाकर भी आप इन चीज़ो का दान कर सकते है और इन्हे दान करते समय मन में ऐसा ध्यान करे की ये सभी चीज़े उस स्वर्गवासी व्यक्ति को प्राप्त हो रही है. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते है और आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होती है.
यदि कोई स्वर्गवासी व्यक्ति हमे सपने कही दूर या आकाश पर दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह संकेत दर्शाता है की उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है. और वह ाकशीयवृति से आपको आशीर्वाद प्रदान करे रहे है.
sapne me pitra dekhna | मरे हुए इंसान का सपना देखना | मरे हुए इंसान को देखना क्या होता है | mare hue log sapne mein aana
वही अगर स्वर्गवासी व्यक्ति आपको आपके घर में ही या कहि नजदीक दिखाई दे तो यह संकेत है की वह अपने परिवार से मोह नहीं छोड़ पाए है और आपके परिवार को अपनी छत्रछाया में आज भी रखना चाहते है. यदि आपको सपने में ऐसा आभास हो तो गाय को निम्मित 2 रोटी अवश्य खिलाये. और अमावस्या के दिन विशेषकर उन्हें भोग लगाए . और सम्भव हो तो किसी ब्राह्मण को उनके निमित भोजन अवश्य कराये. ऐसा करने पर पितृ अति प्रसन्न होते है .
दोस्तों इसके साथ ही में आपको एक और चीज़ से अवगत करना चाहूंगा की हमारे हिन्दू धर्म में 33 कोई के देवता होते है जो सभी के लिए समान होते है. किन्तु हमारे घर के पितृ देव हमारे घर के देव होते है जो मृत्यु के पस्चात भी वंश की विर्धि और उन्नति का आशीर्वाद हमे प्रदान करते है.
sapne me shav yatra dekhna | सपने में मृत रिश्तेदार को देखना | मरे हुए इंसान को देखना सपने में | mare hue ko dekhna
इसके अल्वा दोस्तों यदि सपने में किसी भी व्यक्ति को शव यात्रा दिखती है तो इसका मतलब होता है की उस व्यक्ति के सभी कार्य जल्द सम्पन्न होने वाला है.
दोस्तों यदि आपको भी कोई विचित्र सपना दिखता है या आप किसी सपने के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये. हम आपके उन प्रश्नो का उत्तर अवश्य देने तथा कृपया इस जानकरी को अपने मित्रो तक भी शेयर अवश्य करे .
Nguồn: https://collagenmidi.com
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग