तो अगर आपकी किडनी स्टोन की समस्या स्टार्टिंग स्टेज में है और आप ऑपरेशन नहीं करवाना चाहती हैं तो आज से रोज अदरक और हल्दी की चाय पीना शुरू कर दें।
- फैटी लीवर आहार: फैटी लीवर की रोकथाम और पालन के लिए आहार, डाइट चार्ट
- वात दोष क्या है : असंतुलित वात से होने वाले रोग, लक्षण और उपाय
- रातों में नींद नहीं आती? इस टोटके को आजमाइए, सुकून से सो पाएंगे, स्टडी में भी हो गया कंफर्म
- गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान? छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय
- ओवेरियन सिस्ट के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज : Symptoms, Causes and Home Remedies for Ovarian Cyst
Read More:पैरों की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा तो आज ही यूज़ करें अदरक
Bạn đang xem: किडनी स्टोन से परेशान लोगों के लिए रामबाण है अदरक और हल्दी की चाय
अदरक और हल्दी ही क्यों?
Xem thêm : दांतों की देखभाल
अदरक और हल्दी,पथरी को ठीक करने का सबसे पुराना और कारगर तरीका है। इसे पीने की सलाह डॉक्टर्स भी देते हैं। न्यूट्रीहेल्थ की फाउंडर डॉ. शिखा शर्मा इस बारे में बताते हुए कहती हैं कि, “अदरक और हल्दी, दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। जिसके कारण ये पूरी बॉडी को डिटॉक्स कर देती है। अदरक के सेवन से डाइजेस्टिंग सिस्टम बेहतर होता है जिससे पथरी की समस्या बढ़ती नहीं है। साथ ही इसके एंटी-बैक्टीरियल और मूत्रवर्धक गुणों के कारण बार-बार यूरीन आता है। इसलिए पहले यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए अदरक का इस्तेमाल किया जाता था। अदरक में मौजूद जिंजरोल नामक तत्व किडनी के स्टोन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देता है जिसके बाद इस स्टोन के छोटे-छोटे टूकड़े यूरीन के साथ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इस प्रक्रिया में कोई दर्द भी नहीं होता है। हल्दी ब्लड साफ करने में मदद करती है, जिससे किडनी की सेहत बेहतर बनती है।”
चाय बनाने के लिए जरूरी सामग्री
Nguồn: https://collagenmidi.com
Danh mục: चिकित्सा